Uttarakhand: Army colonel arrested over rape in Shimla | वनइंडिया हिंदी

2017-11-23 12

A 56-year-old man serving as a colonel in the Indian Army was arrested for allegedly raping the daughter of a lieutenant colonel posted at the Army Training Command in Shimla. The 21-year-old was allegedly gang-raped at the Colonel's official residence here.The FIR was registered a day later. Watch this video for more details.


सेना में तैनात कर्नल द्वारा दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने के बाद पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार, रेप का आरोपी कर्नल आर्मी ट्रेनिंग कमांड में तैनात है. यह कमांड देश की उन 7 कमांड में से एक है जहां सुरक्षाबलों की ट्रेनिंग दी जाती है. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |